CG News : पटरी पर थककर सो गए थे मजदूर, ट्रेन से कटकर 2 की मौत, 2 गंभीर, मजदूरी करने आए थे दल्लीराजहरा

पटरी पर थककर सो गए थे मजदूर, ट्रेन से कटकर 2 की मौत, 2 गंभीर, मजदूरी करने आए थे दल्लीराजहरा

दल्ली राजहरा : बालोद और दल्ली राजहरा के बीच मंगलवार तडक़े कुसुमकसा के समीप 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर घायल हो गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे थे। वे मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए थे।

जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा से मजदूरी करने के बाद देर रात को पैदल कुसुमकसा की ओर जा रहे चार मजदूर पटरी पर अपनी थकान मिटाने बैठ गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे रहे।

9 जून को देर रात्रि के बाद निकले इन चारों मजदूरों को कुसुमकसा पहुंचने में सुबह 4 बज गए। इधर मरोदा से दल्ली राजहरा की ओर आने वाली मालगाड़ी ने सभी चारों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!