रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दुखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा। गृहमंत्री बोले- अब नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं होगी गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक जताया और शहीद अधिकारी की बहादुरी को नमन करते हुए कहा, आकाश राव गिरिपुंजे एक अत्यंत वीर अधिकारी थे, जिन्हें उनके कार्यों के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब नक्सलियों से किसी भी प्रकार की बातचीत की कोई संभावना नहीं बची है। उन्होंने कहा, नक्सलियों की यह कायराना हरकत उनकी मानसिकता को दर्शाती है। हमारे जवानों का हौसला बुलंद है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज़ की जाएगी। Post Views: 181 Please Share With Your Friends Also Post navigation ASP की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, घायलों के समुचित इलाज के दिये निर्देश CG : जबलपुर – रायपुर के बीच चलेगी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस, 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा सफर