नक्सलियों की बौखलाहट, नेशनल हाईवे-63 पर ट्रक को किया आग के हवाले… बीजापुर : जिले में नक्सलियों ने अपनी बौखलाहट में एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-63 पर बीती रात नक्सलियों ने एक निजी ट्रक को आग के हवाले कर दिया। यह ट्रक महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। यह घटना नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व के लगातार सफाए से उपजी उनकी हताशा का परिणाम मानी जा रही है। बता दें कि बीती रात करीब 9 बजे 5-6 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में कर्रेमरका और भैरमगढ़ के बीच नेशनल हाईवे-63 पर पहुंचे। उन्होंने महाराष्ट्र के एक निजी ट्रक को रोककर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आगजनी के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। इस घटना से बीजापुर और जगदलपुर के बीच यात्री बसों का आवागमन कुछ समय के लिए ठप हो गया। सूचना मिलते ही भैरमगढ़ और जांगला थानों की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सघन गश्त और सर्चिंग शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ और जांगला थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों की भारी मौजूदगी देखी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। हाल के दिनों में नक्सलियों के शीर्ष नेताओं, जैसे बसव राजू और नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर (जिन पर एक करोड़ का इनाम था), के मारे जाने से नक्सली संगठन कमजोर पड़ा है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आगजनी नक्सलियों की बौखलाहट और कमजोर पड़ते प्रभाव को दर्शाती है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। इस घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। Post Views: 133 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – “दादाजी, घर लौट आइए” : नक्सल नेता देवजी को पोती सुमा का भावुक पत्र और वीडियो संदेश वायरल CG News : इंद्रावती नेशनल पार्क में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 4 ढेर, जवान प्राकृतिक चुनौतियों से भी जूझ रहे…