CG NEWS : कुएं की सफाई के दौरान चाचा – भतीजे की मौके पर मौत, मचा हड़कंप मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कुएं की सफाई के दौरान जहरीली मिथेन गैस का रिसाव होने से चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, खेड़ा गांव में स्थित एक पुराने कुएं में मोटरपंप के फुटबॉल में कचरा फंसा हुआ था, जिसे साफ करने के लिए पुरुषोत्तम निषाद (35 वर्ष) कुएं में उतरा। कुएं में नीचे मौजूद मिथेन गैस के चलते उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए चाचा दिनेश निषाद (50 वर्ष) भी बिना किसी सुरक्षा के कुएं में उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों के शव बाहर निकाला। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, ग्रामीण भी गहरे सदमे में हैं। घटना की सूचना पर कलेक्टर कुंन्दन कुमार सिंह और एसपी भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने आम लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कुओं या टैंकों में बिल्कुल न उतरें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किखाली या पुराने कुओं को चिन्हित किया जाए। उन्हें खतरे के रूप में टैग किया जाए और गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। Post Views: 153 Please Share With Your Friends Also Post navigation ACB की बड़ी कारवाई रिटायर्ड : 54 हजार की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट गिरफ्तार CG : कलियुगी बेटे ने ले ली मां की जान, फिर पिता पर भी कर दिया हमला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा