CG NEWS: एमएसपी प्लांट जामगांव में हादसा! लेबर क्वार्टर में ठेका श्रमिक की संदिग्ध मौत… रायगढ़। जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक श्रमिक की लाश बैचलर लेबर क्वार्टर में पाई गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिलिप सिंह के रूप में हुई है, जो एसएमएस विभाग में ठेका इलेक्ट्रिशियन के तौर पर कार्यरत था। वह ठेकेदार आर. पी. सिंह के अधीन काम करता था और प्लांट परिसर स्थित बैचलर लेबर क्वार्टर के कमरा नंबर 41 में अकेला रहता था। सुबह अन्य मजदूरों द्वारा दरवाजा न खुलने पर शक हुआ और सूचना प्लांट प्रबंधन को दी गई और दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटने पर लोगों ने देखा कि दिलिप जमीन पर उल्टा पड़ा है और कमरे में खून फैला हुआ है। मौके पर पहुंची चक्रधर नगर थाना पुलिस ने पाया कि दिलीप के गले में धारदार हथियार से काटने के निशान हैं। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के अनुसार यह मामला हत्या या आत्महत्या दोनों में से कुछ भी हो सकता है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। शव का पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। प्लांट के अन्य मजदूरों और ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना के बाद प्लांट परिसर में काम कर रहे मजदूरों में भय और चिंता का माहौल है। Post Views: 103 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG IPS Transfer : 8 प्रशिक्षु आईपीएस को मिली नई पदस्थापना, देखें किसे कहां मिली पोस्टिंग तेज रफ्तार का कहर: डस्टर कार खड़े ट्रक से जा टकराई, उड़े परखच्चे…