CG: राजधानी के पुलिस महकमें में तबादला.. दो SI समेत 11 पुलिसवालों की नई तैनाती, देखें लिस्ट
रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए कमिश्नर की तैनाती से जुड़ी प्रक्रिया आज पूरी कर ली जाएगी। रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त कौन होगा, यह भी कैबिनेट की बैठक में तय हो जाएगा। हालांकि इससे पहले रायपुर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। एसएसपी दफ्तर ने तबादले और पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अलग-अलग थानों में तैनात उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से 11 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी प्रभावित हुए है। देखें किसे मिली, किस थाने में जिम्मेदारी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रायपुर में RDPCS सिस्टम लागू होगा। पूरे रायपुर जिले में रायपुर डिस्ट्रिक पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा। शहरी और ग्रामीण इलाके में 2 ज्वाइंट कमिश्नर तैनात किए जाएंगे। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इसके लिए आज देर शाम तक नोटिफिकेशन जारी होगा।