CG: एस.एस. प्लाजा काम्लेक्स में भीषण आग, ज्वेलरी शाॅप सहित कई दुकाने आग की चपेट में, दमकल की टीम आग पर काबू पाने जुटी

CG: एस.एस. प्लाजा काम्लेक्स में भीषण आग, ज्वेलरी शाॅप सहित कई दुकाने आग की चपेट में, दमकल की टीम आग पर काबू पाने जुटी

कोरबा:- एसएस प्लाजा काम्पलेक्टस की दुकानों में आज सुबह भीषण आग लग गयी। सुबह 6 बजे के लगभग जब मार्निंग वाॅक करने वालों ने दुकानों से धुंआ निकलते देखा, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी। दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, इतनी देर में आग कई दुकानों में फैल गया। इस घटना में एक ज्वेलरी शाॅप और बर्तन दुकान में आग फैलने से काम्पलेक्टस के उपरी तल में भी आग फैल गयी। अब तक 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल कर्मी पिछले 4 घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक आगजनी की ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शहर के बीचों बीच स्थित एसएस प्लाजा काम्पलेक्स में आज सुबह जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त सबसे पहले आग काम्पलेक्स में संचालित पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील में देखी गयी। जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग और भीषण होते हुए पहली मंजिल में फैल गयी।

जिससे आग की चपेट में आकर कई अन्य दुकानों को भी नुकसान होने की आशंका है। सुबह 6 बजें से दमकल की 5 गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। उधर इस घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और निगम आयुक्त सहित महापौर संजूदेवी राजपूत मौके पर पहुंची। अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पुलिस अधिकारी फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे है। वहीं इस घटना में लाखों रूपये की क्षति होने की आशंका जतायी जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!