CG: मैजिक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में RSS नेता की मौत

CG: मैजिक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में RSS नेता की मौत

जगदलपुर:- बस्तर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जान ले ली है। शुक्रवार को जगदलपुर–चित्रकोट मार्ग पर टाकरागुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आरएसएस बस्तर संभाग के विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

हादसा बड़ांजी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं टाटा मैजिक वाहन में सवार दो अन्य लोग भी हादसे में चोटिल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!