CG liquor Scam : पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को तगड़ा झटका! खेत-प्लॉट मिलाकर 364 संपत्तियाँ जब्त…
रायपुर। ईडी ने शराब सिंडिकेट से जुड़े मामले में चैतन्य बघेल की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र पर आरोप है कि वह राज्य में शराब व्यापार में शीर्ष स्तर पर सक्रिय थे। ईडी की कार्रवाई के तहत कुल 61.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अटैच की गई हैं।
364 खेत-प्लॉट और करोड़ों के बैंक खाते सील
इनमें 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि शामिल हैं जिनकी कीमत लगभग 59.96 करोड़ रुपये है। इसके अलावा चैतन्य बघेल के बैंक बैलेंस और सावधि जमा के रूप में 1.24 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई रायपुर में शराब सिंडिकेट के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।