CG: इन्वेस्टर कनेक्ट मीट: इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में 6,321 करोड़ और टूरिज्म में 505 करोड़ के इनवेस्टमेंट का प्रपोजल मिला

रायपुर:- विष्णु देव साय सरकार ने मंगलवार को नई दिल्ली में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. इन्वेस्टर मीट में कई जाने माने उद्योपतियों शामिल हुए. मीट में टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, स्टील एंड इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स, बायोफ्यूल, सीमेंट और मेडिकल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत की गई.

छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट

इन्वेस्टर मीट में कई उद्योगपतियों ने निवेश की रुचि दिखाई. मुख्य रुप से उद्योगपतियों ने इंडस्ट्रीज़ के क्षेत्र में 6,321 करोड़ और टूरिज्म सेक्टर में 505 करोड़ से ज़्यादा के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल सरकार को दिया है. करोड़ों के इस निवेश से छत्तीसगढ़ के 3 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है.

सीएम साय ने दिया निवेश को न्योता

इन्वेस्टर मीट के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने सभी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में इन्वेस्टमेंट के लेटर भी दिए. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द कंपनी अपना काम शुरू कर सकें. मीट में केमिकल्स और फर्टिलाइज़र मंत्रालय के फार्मास्युटिकल्स सेक्रेटरी अमित अग्रवाल, स्टील मंत्रालय के सेक्रेटरी संदीप पौंड्रिक, छत्तीसगढ़ के कॉमर्स और इंडस्ट्रीज़ मिनिस्टर लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ टूरिज्म मिनिस्टर राजेश अग्रवाल मौजूद रहे.

ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने दिया बड़ा प्रपोजल

सबसे बड़ा 3,769 करोड़ का इन्वेस्टमेंट ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आया, जो 50 MW का वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाएगी, जो कचरे से बिजली बनाएगी. यह प्लांट 150 लोगों को रोज़गार देगा, जिससे शहरों में कचरे की समस्या भी काफी हद तक कम होगी.

स्टील सेक्टर के क्षेत्र में निवेश

स्टील सेक्टर की दूसरी कंपनियों, आरती कोटेड स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने कोटेड स्टील ट्यूब और पाइप, री-रोल्ड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 315 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया, जिससे 550 लोगों को रोज़गार मिलेगा.

पावर सेक्टर में होगा बड़ा इन्वेस्टमेंट

एसडीआरएम मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर ने स्टील और कैप्टिव पावर प्लांट के लिए 195.75 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऑफर छत्तीसगढ़ सरकार को दिया है. जिससे 492 लोगों को नौकरी मिलेगी. आरएसएलडी बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड इथेनॉल प्लांट के लिए 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के लिए 1816.50 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी. अरमानी ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज मेडिकल सेक्टर में 25 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी.

पर्यटन के क्षेत्र में निवेश से मिलेगा रोजगार

टूरिज्म सेक्टर के क्षेत्र में मार्स विवान प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर ने 217 कमरों वाला होटल बनाने के लिए 220 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रपोज़ल दिया है. इस निवेश से 522 लोगों को नौकरी मिलेगी. छत्तीसगढ़ में होटल और एडवेंचर एक्टिविटी रिज़ॉर्ट खोलने के लिए PSA रिज़ॉर्ट, जगदलपुर और विद्या इन, जशपुरनगर ने एक के बाद एक 60 करोड़ और 25 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऑफ़र दिया. दोनों कंपनियां कुल 300 से ज़्यादा लोगों को नौकरी देगी.

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, जिला रंगा रेड्डी, तेलंगाना ने एक वेलनेस रिज़ॉर्ट और एक एजुकेशन हब बनाने के लिए 200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऑफ़र दिया है. इस प्रपोजल के पूरा होने से 500 लोगों को रोज़गार मिलेगा. इन इन्वेस्टमेंट से बस्तर और उसके आस-पास के इलाकों में बदलाव आएगा, होटलों की संख्या बढ़ेगी, नौकरियां पैदा होंगी और देश-विदेश से टूरिस्ट आदिवासी संस्कृति, जंगल सफारी और प्राकृतिक जगहों को देखने के लिए आ सकेंगे.

सोलर एनर्जी पर फोकस

लॉजिस्टिक्स के फ़ायदों पर ज़ोर देते हुए सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ की सेंट्रल लोकेशन सप्लाई चेन को मज़बूत करती है, जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बेहतर हाईवे, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का विस्तार और बेहतर रेल नेटवर्क राज्य को मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन बनाते हैं. भारत के 2070 नेट-ज़ीरो टारगेट के हिसाब से, छत्तीसगढ़ ग्रीन स्टील, ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा दे रहा है, जिसे अच्छे इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। कर्क रेखा पर होने की वजह से राज्य में सोलर एनर्जी की भी बहुत ज़्यादा संभावना है.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!