बीजापुर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कररेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में IED बम लगा रखे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, इन बमों की संख्या सैकड़ों में है और ये किसी बड़ी साजिश का संकेत देते हैं।

नक्सली नेता शांता की चेतावनी

इस पूरे घटनाक्रम के बीच नक्सली नेता शांता ने तेलुगु भाषा में प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों को पहाड़ियों की ओर न जाने की चेतावनी दी है। उसका दावा है कि पुलिस ग्रामीणों को जासूसी के लिए भेज रही है, जिसके चलते कई लोग पहले ही इन IED विस्फोटों का शिकार हो चुके हैं।

सर्च ऑपरेशन तेज, खतरे को टालने की कोशिश

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने सघन सर्च ऑपरेशन और गश्त शुरू कर दी है। उनका मकसद इन IED बमों को समय रहते निष्क्रिय करना है ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

प्रशासन की अपील – सतर्क रहें, सहयोग करें

प्रशासन ने भी आम जनता से सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तत्काल देने की अपील की है। कररेगुट्टा इलाके में स्थानीय लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक की संभावना भी जताई जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!