CG: पति ने पत्नी की हत्या कर उसे दिया आत्महत्या का रूप, चली ऐसी चल की जानकर उड़ जाएगे आपके होश
छत्तीसगढ़ :- जिले में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला खड़गवां थाना के ग्राम लकरापारा का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवनारायण सिंह (20 वर्ष), निवासी ग्राम लकरापारा, थाना खड़गवां, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी पत्नी रवीना सिंह ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।