कोरबा:- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 8 साल के मासूम बच्चे की सिक्का निगलने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान शिवम सारथी के रूप में हुई है, जो केजी-2 का छात्र था। इस घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ (जिला रायगढ़) निवासी मदन सारथी अपने बेटे शिवम सारथी के साथ कोरबा के गोढ़ी गांव में रुके हुए थे। इसी दौरान बच्चे ने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया। कुछ देर बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
परिजन तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि यहां इलाज संभव नहीं है, और बच्चे को रेफर करने की बात कही। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी — गले में सिक्का फंस जाने से बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई ।