CG: मध्यान्ह भोजन के बाद दर्जन भर बच्चों की तबीयत बिगड़ी, खीर-पूड़ी खाने से फूड प्वाइजनिंग का शक

CG: मध्यान्ह भोजन के बाद दर्जन भर बच्चों की तबीयत बिगड़ी, खीर-पूड़ी खाने से फूड प्वाइजनिंग का शक

जांजगीर-चांपा:- जिले से एक बार फिर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन करने के बाद दर्जन भर से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। भोजन के कुछ ही समय बाद बच्चों को तेज पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने लगी, जिससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को खीर और पूड़ी परोसी गई थी। भोजन करने के कुछ देर बाद एक-दो बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की, लेकिन थोड़ी ही देर में कई अन्य बच्चों की तबीयत भी बिगड़ने लगी। देखते ही देखते बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर एक दर्जन से अधिक हो गई। बच्चों की हालत खराब होते देख स्कूल के शिक्षक और स्टाफ घबरा गए।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शिक्षकों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही समय में एंबुलेंस स्कूल पहुंची और सभी बीमार बच्चों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत बच्चों का इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी बच्चों को पेट दर्द और फूड प्वाइजनिंग जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती बच्चों का उपचार जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है और घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। एहतियात के तौर पर बच्चों को निगरानी में रखा गया है और आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं।स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखने को मिली।

उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल में मिलने वाले भोजन की नियमित जांच होनी चाहिए, लेकिन लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। अभिभावकों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मिडिल स्कूल चौराभांठा के शिक्षकों का कहना है कि जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली, बिना देरी किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूल प्रबंधन ने भी इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!