CG: रद्द हुए राशन कार्ड वालों के लिए खुसखबरी…फिर से मिलेगा राशन, बस करना होगा ये काम सरगुज़ा:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां 1 लाख 59 हजार लोगों का E-KYC ही नही हो पाई है। ऐसे में आशंका है कि क्या इनके नाम पर फर्जी तरीके से राशन उठाया जा रहा था या फिर इतने लोग कही बाहर चले गए है। ऐसे में अब खाद्य विभाग लगातार इन्हें ढुंढने की कवायद कर रहा है, ताकि पात्र लोगो को राशन मिल सके और अपात्रों का राशन बंद किया जा सके। दरअसल पीडीएस योजना में बोगस राशनकार्ड धारकों के साथ मृतकों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। ऐसे में सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों का E-KYC करवाई जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर कितने लोग पात्र है। ऐसे में सरगुज़ा जिले में भी राशन कार्ड धारकों का इकेवाईसी कराया गया जिसमें बड़ा मामला उजागर हुआ है। यहां करीब 9 लाख 10 सदस्य है जिनके नाम से हर माह राशन का आबंटन होता है। ऐसे में इकेवाईसी में अब तक 7 लाख 50 हजार के करीब लोग ही इकेवाईसी करवाया है, यानी करीब 1 लाख 59 हजार सदस्य गायब है। कब मिलेगा राशन इसका मतलब उनका इकेवाईसी नही हो सका। ऐसे में आशंका है कि, इनमें से ज्यादातर लोगों के नाम पर बोगस तरीके से राशन का उठाव किया जा रहा था या इनमें से कई लोग कही बाहर शिफ्ट हो गए। ऐसी भी आशंका है कि, कुछ लोग बाहर कमाने खाने गए है। ऐसे में विभाग के द्वारा इन सभी इकेवाईसी नही हुए राशन कार्ड धारकों का राशन रोक दिया गया है और इकेवाईसी होने पर ही राशन आबंटित करने की बात कही जा रही है। Post Views: 241 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: कन्या छात्रावास में घुसी मादा भालू , एक शख्स पर किया हमला, बाल बाल बची जान स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकैट, शॉपिंग मॉल में किराए के कमरे में हो रहा था ये गन्दा काम