CG Elephant Attack : मादा हाथी और शावक के हमले से किसान समेत दो की मौत, दहशत का माहौल जशपुर/रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जशपुर जिलों में एक मादा हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया है। शुक्रवार सुबह जशपुर जिले के बालाझार गांव में इन हाथियों ने एक किसान सहित दो लोगों को कुचलकर मार डाला। पिछले पांच दिनों में इन हाथियों के हमले में कुल छह लोगों की जान जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि धर्मजयगढ़ वन मंडल से सटे जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र में मादा हाथी ने वन विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना एक सरकारी स्कूल के पास हुई, जहां बच्चे छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वाहन चालक और दो अन्य लोग किसी तरह भागकर सुरक्षित हुए। पिछले पांच दिनों में इस मादा हाथी और उसके शावक ने रायगढ़ जिले में चार और जशपुर जिले में दो लोगों की जान ली है। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। कई गांवों में दिन-रात सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग जंगल या खेतों में जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वे चाहते हैं कि हाथियों को जंगल में वापस भेजने या नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि उनकी जान और माल की सुरक्षा हो सके। इस बीच, वन विभाग ने मृतकों के परिजनों को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की है और आगे की कार्रवाई की बात कही है। Post Views: 156 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पटवारी की कार पुल से सीधे नीचे नदी में गिरी, आफिस से वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा CG – TI की मौत : थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की करंट से गयी जान, सरकारी आवास में हुआ हादसा