CG – ED Raid : 20 ठिकानों पर दो दिनों तक चली रेड में ED को कई महत्वपूर्ण जानकारी लगी हाथ, 40 करोड़ की संपत्ति फ्रीज रायपुर : ईडी ने रायपुर में मेडिकल उपकरण एवं री-एजेंट खरीद घोटाले में अपनी जांच तेज की है। पिछले दिनों इस मामले में कई ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी। 30 और 31 जुलाई को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को 40 करोड़ रुपये संपत्ति की जानकारी मिली है। ईडी ने अपने अधिकृत बयान में बताया है कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ में शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्यों, उनकी व्यावसायिक संस्थाओं और छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों सहित अन्य सहयोगियों के आवासीय/कार्यालय परिसरों में 30 जुलाई और 31 जुलाई तक छापेमारी हुई थी। करीब 20 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। ईडी के मुताबिक तलाशी के दौरान, बैंक खातों में जमा राशि, सावधि जमा, डीमैट खातों में शेयर और वाहनों के रूप में 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़/डिजिटल उपकरण और संपत्तियाँ ज़ब्त/फ्रीज की गईं। Post Views: 106 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG IAS Breaking : बड़ी संख्या में IAS अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव, IAS रवि मित्तल को मिली ये अहम जिम्मेदारी, देखिये लिस्ट, किसे क्या मिली जिम्मेदारी CG Breaking : थाना प्रभारी लाइन अटैच, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 12 लाख रुपये के गबन का मामला