CG Crime: पत्नी पर कमेंट को लेकर युवक को मार डाला: दुर्ग में चाकू से गोदा, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार…
दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। घटना रात में हुई, जब योगेश अपने घर पर था। इस दौरान तीन आरोपी उसके घर के बाहर आकर विवाद करने लगे।
तीन युवकों के बीच पत्नी पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि तीनों आरोपियों ने मिलकर योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। घटना की रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध
मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि विवाद पुरानी रंजिश और पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना के समय की सटीक जानकारी मिल सके। फिलहाल तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।