CG CRIME: हॉस्टल संचालक ने रूम में सो रही नाबालिग से की छेड़छाड़, छात्रा ने दांत से काटकर बचाई जान, आरोपी गिरफ्तार… बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित श्योर जिंदगी गर्ल्स हॉस्टल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह (63) ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। जानकारी के मुताबिक छात्रा सिलाई का काम करती है और हॉस्टल में किराए से रह रही थी। 22 सितंबर की रात वह काम से लौटकर आई और खाना खाकर सो गई। इस दौरान दरवाजा बंद करना भूल गई। सुबह करीब 5 बजे हॉस्टल मालिक उसके कमरे में घुसा और उसके कपड़े हटाकर गंदी हरकत करने लगा। अचानक नींद खुलने पर छात्रा घबरा गई और विरोध करने लगी। जब संचालक जबरदस्ती करने लगा, तो छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ को दांत से काट लिया और बाहर निकलकर शोर मचाया। हंगामे के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता तुरंत सरकंडा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अंबे रेसिडेंसी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया है। इसके आधार पर आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं के साथ-साथ ST-SC ACT के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। Post Views: 92 Please Share With Your Friends Also Post navigation नवरात्रि की भक्ति में डूबा सलकनपुर धाम, मां कूष्मांडा के जयकारों से गूंजा मार्ग, पवित्र तालाब का विशेष महत्व दिल के लिए दवा का काम करते हैं ये 5 फल, आर्टरीज ब्लॉक होने का खतरा होगा कम…