मुंशी से 8.75 लाख की लूट, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे आरोपी… रायपुर : गुढियारी थाना क्षेत्र के नया तालाब इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। तेलघानी नाका स्थित तनिष्क एंटरप्राइजेज के मुंशी सूरज साहू से दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर 8 लाख 75 हजार 800 रुपये की नगदी लूट ली। घटना के कुछ ही घंटों में रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा और लूटी गई पूरी रकम, स्कूटी और हथियार बरामद कर लिया। बता दें कि सूरज साहू अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में नगदी रखकर कार्यालय से अपने सेठ के घर जा रहे थे। रात के अंधेरे में नया तालाब के पास स्कार्फ से मुंह ढंके दो अज्ञात युवकों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोका। बदमाशों ने चाकू दिखाकर सूरज को धक्का देकर गिराया और स्कूटी समेत नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सटीक सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस लूट के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं। Post Views: 141 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : राजधानी में युवती के साथ गैंगरेप, Video बनाकर किया ब्लैकमेल, पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया…! CG : साईं ड्रीम्स सोसाइटी के छठवें माले से कूदकर युवती ने की सुसाइड, पूर्व प्रेमी से थी परेशान