CG Crime : बांध किनारे युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी बालोद : जिले के आमाडुला बांध क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मंगलवार सुबह बांध के किनारे 22 वर्षीय युवक प्रीत राम गोटा का खून से सना शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार के निशान पाए गए हैं। डौंडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चिहरो गांव निवासी प्रीत राम गोटा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था। उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मंगलवार सुबह मंशा राम मंडावी के खेत में आमाडुला बांध के किनारे उसका शव बरामद हुआ। घटनास्थल पर तीन जोड़ी चप्पलें मिलने से पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच को गति देने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली है। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच कर रही है। Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Diarrhea : तरौद में डायरिया से 50 से ज्यादा लोग बीमार, 3 की मौत,स्वास्थ्य विभाग ने लगाया चिकित्सा शिविर CG : बाजार बंद, घेराव, प्रदर्शन, इंजीनियर पर क्यों भड़के हैं शहर के व्यापारी, दिया अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा चक्का जाम