सरगुजा : जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। बतौली थाना क्षेत्र के घोघरा गांव की सुषमा ने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर अपने मंगेतर अमृत लकड़ा 23 वर्ष की हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव बरामद किया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बता दें कि आरोपिया सुषमा की शादी सीतापुर के जजगा गांव निवासी अमृत लकड़ा के साथ तय हुई थी। विवाह की रस्में 5 मई से शुरू होने वाली थीं और 7 मई को शादी होनी थी। सुषमा ने 26 अप्रैल को अमृत को घोघरा गांव में मिलने बुलाया। उसने अमृत को जंगल किनारे नाले के पास ले जाकर अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया, ताकि कोई सुराग न मिले। अमृत के अचानक लापता होने पर परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अमृत के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच की, जिसमें उसकी आखिरी बातचीत सुषमा के साथ सामने आई। लोकेशन घोघरा गांव में मिला। सुषमा ने पूछताछ में कुछ भी बताने से इनकार किया, लेकिन उसके मोबाइल रिकॉर्ड से बबलू के साथ लगातार संपर्क का खुलासा हुआ। घटना के दिन सुषमा, बबलू और अमृत का मोबाइल लोकेशन एक ही जगह पर था। पुलिस ने खुदवाई कब्र, शव बरामद- बुधवार को पुलिस ने सुषमा और बबलू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली और शव दफनाने की जगह बताई। दंडाधिकारी की अनुमति के बाद गुरुवार सुबह बतौली और सीतापुर थाने की पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कब्र की खुदाई की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ मरने की बना रहे थे योजना- पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब पुलिस का शक दोनों पर गहराने लगा, तो सुषमा और बबलू ने साथ मरने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते दोनों को पकड़ लिया। बतौली पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। Post Views: 310 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Big Breaking : CHC उदयपुर में एंटी करपशन ब्यूरो का पड़ा छापा…. विदाई और नेवता भोज का हुआ आयोजन ..