CG Crime : नर्स की काली करतूत! युवक से की वीडियो कॉल और चैटिंग, फिर पत्नी को भेजने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपए भिलाई : भिलाई के सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति से मैसेज वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 93 हजार की ठगी करने वाली एक नर्स को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस महिला ने सेक्टर-9 में रहने वाले उस शख्स से पहले दोस्ती की और व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल और मैसेज किए। इसी बीच उसने उसकी पत्नी को चैटिंग और रिकॉर्डिंग भेजने की बात कही और खुद सुसाइड करने की धमकी देकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। इधर रोज-रोज की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रार्थी भिलाई नगर थाने पहुंचा और आरोपी महिला दुर्गावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसे स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह महिला नर्स का काम करती है और सप्ताह भर में ही उसने प्रार्थी से लाखों रुपए वसूल लिए थे। Post Views: 109 Please Share With Your Friends Also Post navigation हूटर बजाते दो कारों में पहुंचे दर्जनभर नकाबपोश, हथियारों से घर पर किया ताबड़तोड़ हमला CG News : इस जिले में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई