CG Crime : दिनदहाड़े गैंती से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग बना कारण, पुलिस जांच में जुटी जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में रविवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। युवक अमरनाथ केंवट 32 वर्ष की अज्ञात हमलावरों ने गैंती से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण माना जा रहा है। बता दें कि यह हत्याकांड कोटमीसोनार गांव में उस समय हुआ, जब अमरनाथ केंवट अपने घर के पास था। हमलावरों ने उस पर गैंती से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए, और पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण- प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि अमरनाथ की पत्नी का एक अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले ही अमरनाथ की पत्नी घर लौटी थी, जिसके बाद परिवार में तनाव की स्थिति थी। पुलिस का मानना है कि इस प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की सूची तैयार कर तलाश तेज कर दी है। Post Views: 134 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : सड़क किनारे मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, मचा हड़कंप CG Crime : छत्तीसगढ़ में सोनम कांड पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मरवाया, बीबी अपने आशिक संग हुई गिरफ्तार