CG Crime : ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, शराबी पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर नदी में दफनाया, आरोपी फरार… जशपुर : जिले के साजबहार गांव में एक दिल दहलाने वाला ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर उनके शवों को उतियाल नदी के किनारे दफना दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। नशे में धुत आरोपी ने खुद गांववालों के सामने इस जघन्य अपराध का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। यह सनसनीखेज घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की बात कबूल की। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना तपकरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और उतियाल नदी के किनारे से महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद किए। मृतकों में 12 साल की बेटी और 4 साल का बेटा शामिल है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जशपुर से फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा, “जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सटीक कारण और परिस्थितियों का खुलासा हो पाएगा।” Post Views: 151 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : मुख्यमंत्री के निर्देश पर शारदा धाम पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल, श्रद्वा और ज्ञान का अनूठा संगम CG – भ्रष्टाचार पर बड़ा वार : रिश्वत लेते पकड़े गए नायब तहसीलदार को 3 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना