कोरबा : जिले के साजापानी गांव के जंगल में एक खेत से नर कंकाल बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले, जबकि पास रखे पैरा में खून के निशान भी पाए गए। पुलिस ने मृतक की पहचान बुधवार सिंह (40) पिता साहेततर मांझी के रूप में की है, जो चुनाव से चार दिन पहले लापता हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सिंह मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जिससे उसका एक बेटा है, जो मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। वहीं, उसकी दूसरी पत्नी दो महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके कारण वह अकेले रह रहा था। Post Views: 191 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : बकरी चराने गए ग्रामीण पर वन्यजीव का हमला : घायल ने अटैक करने वाले जानवर को बताया बाघ, वन विभाग ने कहा ….. CG NEWS : पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला