कार्टून मास्क और महिलाओं के वस्त्र पहनकर ज्वेलरी शॉप में सेंध, 2.50 लाख के गहने लूटे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात बिलासपुर : जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में जयरामनगर इलाके की संजय ज्वेलर्स दुकान में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। चोरों ने हॉलीवुड फिल्म मनी हीस्ट की तर्ज पर कार्टून कैरेक्टर मास्क और महिलाओं के वस्त्र पहनकर अपनी पहचान छिपाई और दुकान से करीब 2.50 लाख रुपये के आभूषण चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, चार चोरों ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया, हालांकि शुरुआती जानकारी में पांच चोरों के शामिल होने की बात सामने आई थी। दुकान संचालक संजय सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर कीमती गहने चुराए। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। बिलासपुर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को कार्टून मास्क और महिलाओं के कपड़ों में देखा गया, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। यह अनोखा तरीका चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनाया, जो इस चोरी को और भी चर्चित बना रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने जयरामनगर और आसपास के व्यापारियों में डर और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापारियों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। मस्तूरी थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। Post Views: 180 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : 7 इंस्पेक्टरों का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश CG Viral Video : स्कूलों में समर कैंप के नाम पर बुलाया, लेकिन बच्चों से कराने लगे झाड़ू पोछा, वीडियो हुआ वायरल