रायपुर : किसानों के लिए कई बड़ी सौगाते दी गई है, किसानों की आय बढ़ाने कई बड़े फैसले लिए गए है, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जायेगा।

12 अतिरिक्त नर्सिंग कालेज बनेंगे। अब प्रदेश में नर्सिंग कालेज बढ़कर 20 हो जायेंगे। बलरामपुर,. दंतेवााड़ा,. जांजगीर , बीजापुर,. कुरुद, जशपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, पुसौर में स्थापित होंगे।

छह नये फिजियोथेरेपी कालेज बनाने का भी ऐलान किया गया है। ये कालेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ में बनेंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम ग्रामीण आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया

स्कूल और कॉलेजों में टीचर की भर्ती की जाएगी। 20 हजार भर्ती की नई स्वीकृति दी गई।

आईटीआई को रोजगारन्मुखी बनाया जायेगा। ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज के अपग्रेड के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

खेल प्रोत्साहन के तहत छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना।

17 नगरीय निकायों में नालांदा परिसर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान

कुरूद, धमतरी और बलौदाबाजार में इंडोर हाल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

नई योजना मुख्यमंत्री गृह प्रवेश शुरू किया गया है। बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान किया गया है।

संस्कृति क्षेत्र में बजट-

डोंगरगढ़ में परिक्रमा के लिए 36 करोड़ की राशि,

राजिम कुंभ अगले साल के आयोजन के लिए 8 करोड़ का प्रावधान,

सिंधु दर्शन और कैलाश मान सरोवर जाने के लिए वित्तीय प्रावधान,

तीर्थ दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान

स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोग कर रखने के लिए 14 गैलरियों में संजोया जाएगा,

अनुसूचित जनजातियों के लिए अखरा विकाश के संवर्धन किया जाएगा,

देवगुड़ी के संवर्धन के लिए 11 करोड़ 50 लाख का प्रावधान

युवाओं के लिए घोषणा

युवाओं के लिए 26 सौ करोड़ का प्रवाधान

निफ्ट की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान

12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। अब राज्य में आठ नर्सिंग काॅलेज से बढ़कर 20 हो जाएंगे। प्रदेश में 18 नर्सिंग कालेज और फिजियोथेरेपी कालेज खोले जाएंगे। इनमें 12 नर्सिंग कालेज होंगें। नर्सिंग कालेज के लिए 34 और फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए छह करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

नये संग्रहालय होंगे शुरू। आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने सरकार दो नये संग्रहालय शुरू करेंगी। इस वर्ष दोनों संग्रहालय शुरू हो जाएंगे

तीर्थयात्रा योजना के लिए 15 करोड़ वित्तीय प्रवाधान की घोषणा की। वित्त मंत्री बोले-हमने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्ज दिया।

उद्योग विभाग का बजट दोगुना होगा,अब जिलों के जीडीपी की होगी गणना, खाद्य प्रसंस्करण फुड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान…

ACB ने 54 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है…

उत्कृष्ट काम के लिए सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड दिए जायेंगे

नई सड़कों के लिए 2000 करोड़

250 करोड़ के DMF फंड से मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे

सीएम रिंग रोड योजना शुरू

14 नगर निगमों के विकास योजना के लिए नई योजना

सड़कों के रख रखाव के लिए 20 करोड़

रायपुर दुर्ग-मेट्रो के लिए कार्य शुरू…

मुख्यमंत्री टॉवर योजना होगी शुरू…

एनसीआर की तर्ज पर SCR का होगा निर्माण

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!