CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर 71 नक्सलियों का सरेंडर, 30 नक्सलियों पर था 64 लाख रुपये का इनाम… दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के डर से माओवादी संगठन में सक्रिय 71 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 50 पुरुष और 21 महिला शामिल हैं। सरेंडर करने वाले माओवादियों में 30 नक्सलियों पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में कई छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मामले में अपराधी हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि सभी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बस्तर संभाग में चलाये जा रहे सरेंडर और पुनर्वास नीति के तहत इन माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) और लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर करने की इच्छा जताई। कुल 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें 30 नक्सलियों पर 64 लाख घोषित है। Post Views: 89 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : महिला से रेप और हत्या की कोशिश, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी …. ये चीज CG News: दंतेवाड़ा में युवती से रेप के बाद हत्या! झाड़ियों में मिला निर्वस्त्र शव, पुलिस जांच में जुटी…