CG Breaking : रिटायरमेंट के पैसे रिलीज करने बाबू ले रहा था रिश्वत ACB ने 54000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा ACB TRAP : ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएमओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को ₹54,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तखतपुर क्षेत्र के रियांश होटल के पास एक ढाबे में की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से मांगी थी रिश्वत प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी, जो 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने 5 जुलाई को ACB बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी ग्रेच्युटी और अन्य सेवानिवृत्त लाभों की स्वीकृति के एवज में अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी द्वारा ₹61,000 की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के सत्यापन में मिला सबूत शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान, आरोपी ने ₹7,000 पहले ही ले लिए थे, जिससे भ्रष्टाचार के आरोप की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी ने शेष राशि के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया। आज जब शिकायतकर्ता ने बचे हुए ₹54,000 आरोपी को सौंपे, उसी समय एसीबी टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों ने आरोपी के पास से पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। मुंगेली में एसीबी की यह छठी बड़ी कार्रवाई गौरतलब है कि पिछले सात महीनों में यह मुंगेली जिले में ACB की छठी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर एसीबी ने शिकंजा कसा है, जिनमें शामिल हैं: प्राचार्य मालिक राम मेहर बाबू हनी शर्मा राजस्व निरीक्षक नरेश साहू पटवारी सुशील जायसवाल और उनके सहायक एएसआई राजा राम साहू (पुलिस विभाग) पटवारी उत्तम कुर्रे सीएसपीडीसीएल के सब इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता Post Views: 160 Please Share With Your Friends Also Post navigation करंट की चपेट में आने से नन्हे हाथी की मौत, जांच में जुटी एक्सपर्ट्स की टीम CF: खून का रिश्ता हुआ शर्मसार, नातिन से दुष्कर्म करने वाले नाना को उम्रकैद