CG Breaking – रफ्तार का कहर 3 की मौत : तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरायी, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत कोरबा : कोरबा में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है। यहां तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला करतला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दादर बस्ती में रामायण सिंह राठिया, सादराम राठिया और सुख सिंह राठिया का परिवार निवास करता है। तीनों आपस मेें रिश्तेदार है। 21 जून को तीनों एक बाइक पर करतला ब्लाक के ग्राम कोटमेर में रिश्तेदार के यहां गये थे। यहां बकरा-भात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर शाम तीनों बाइक से वापस कोरबा लौट रहे थे।तभी ग्राम सरदुकला के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से जा टकरायी। इस हादसे में बाइक के मवेशी से टक्कर के बाद उसमें सवार तीनों ग्रामीण दूर जा गिरे। इस भीषण हादसे में दो ग्रामीणों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य ग्रामीण ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। करतला पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आज तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। Post Views: 246 Please Share With Your Friends Also Post navigation वन अधिकार जन जागरूकता अभियान के तहत मोरगा में आयोजित कार्यक्रम में पोड़ी उपरोडा ब्लॉक के 17 गाँव के सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने लिया हिस्सा Korba Breaking : तेज बारिश में फूटा CSEB का राखड़ बांध, गांव में राखड़ घुसने पर घर छोड़कर भागे लोग, राहत और बचाव कार्य में जुटी प्रशासन