रायपुर : आज से नए वित्तीय वर्ष यानि फाइनेंसियल ईयर 2025-26 की शुरुआत हो गई है और वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही आम जनता को राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सरकार ने आज से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। वहीं, गैस भी आज से 45 रुपए सस्ता हो गया है। पेट्रोल और गैस के दाम में कटौती किसी सौगात से कम नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल के दाम में 1 रुपए कटौती कर दी गई है। इसके बाद यहां पेट्रोल 99 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकेंगे। वहीं, केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 45 रुपए कटौती की है, जिसके बाद 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम 1762 रुपए हो गए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.50 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था, लेकिन एक रुपए की कटौती के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 99 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर की दर से मिलेगा। पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी से राज्य के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यह फैसला बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट – दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर राज्य/केंद्र शासित प्रदेशपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)दिल्ली94.7787.67प्रयागराज94.7787.92आंध्र प्रदेश108.3596.22बिहार105.5892.42छत्तीसगढ़100.3593.3कर्नाटक102.9288.99केरल107.396.18मध्य प्रदेश106.2291.62महाराष्ट्र103.4489.97ओडिशा101.3992.96राजस्थान104.7290.21सिक्किम101.7588.95तमिलनाडु100.892.39तेलंगाना107.4695.7पश्चिम बंगाल104.9591.76अंडमान और निकोबार82.4678.05अरुणाचल प्रदेश90.6680.21असम98.1989.42चंडीगढ़94.382.45दादरा और नगर हवेली92.5688.5दमन और दीव92.3787.87 Post Views: 196 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : गर्मी का असर, छत्तीसगढ़ के स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल… CG Police Promotion : बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की पदोन्नति का आदेश हुआ जारी, प्लाटून कमांडर से कंपनी कमांडर बने