ACB Trap : ACB ने एक ही दिन में दो घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक कार्रवाई जहां बलरामपुर-रामानुजगंज में हुई, तो वहीं दूसरी कार्रवाई सरगुजा जिले में हुई है। बलरामपुर-रामानुजगंज में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार बलरामपुर के बरतीकला तहसील वाड्रफनगर के रहने वाले राजेश कुमार पटेल ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में शिकायत प्रस्तुत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी निजी भूमि पर मकान निर्माण हेतु सीमांकन कराने के लिये आरोपी पटवारी हेमंत कुजूर से संपर्क किया। पटवारी ने इस काम के एवज में 10,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा प्रार्थी से 2000 रु० उसी समय ले लिया गया एवं शेष 8000 रु० की व्यवस्था कर बाद में देने को कहा गया। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आवेदक से घूस लेते हुए पटवारी को पकड़ा। पटवारी हेमंत कुजूर को शेष राशि 8,000 रू रिश्का लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीचीएक्ट 1988 (सशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। सरगुजा में पटवारी गिरफ्तार वहीं सरगुजा में भी पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी में पवन कुमार पाण्डेय, निवासी त्रिकोण चौक के पास, तहसील लुण्ट्रा अम्बिकापुर जिला-सरगुजा ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि खरीदी गयी भूमि की रजिस्ट्री उपरांत प्रार्थी का नाम राजस्व अभिलेखों में संशोधित कराने के लिए आये पटवारी नीरज वर्मा से संपर्क किया गया। तो पटवारी ने 10,000 रूपये रिश्वत की मांग की। शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव कर 7,000 रूपये में सहमति बनी। आज पटवारी नीरज वर्मा एवं उनके सहयोगी करमू राम को 7,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। Post Views: 266 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : बलरामपुर रिश्वत कांड, एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा CG : महुआ बीनने गए ग्रामीणों को हाथी ने कुचला, दो लोगों की मौत, इलाके में दहशत