CG Breaking : कांग्रेस की महिला पार्षद और पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

बिलासपुर : बिलासपुर में नगर निगम विकास भवन का घेराव करना कांग्रेस पार्षद और उसके पति को भारी पड़ गया है। पुलिस ने कांग्रेस पार्षद और पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पार्षद दंपत्ति के खिलाफ हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव

दरअसल, बिलासपुर नगर निगम के तिफरा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने स्थानीय कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के अगुवाई में मंगलवार को नगर निगम विकास भवन का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान क्षेत्र की पानी, बिजली की समस्या और निगम अधिकारियों के अफसरशाही के विरोध में प्रदर्शन करते हुए विकास भवन के मुख्य द्वार को जाम कर दिया था।

पार्षद साहू इस बीच विरोध में मेयर चैंबर के बाहर तक पहुंच गईं थीं और केबिन के बाहर खाली मटका फोड़ दिया था। इस बीच प्रदर्शनकारियों और निगम अधिकारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। बाद में निगम कर्मचारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद गायत्री साहू और पति लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हंगामा, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में FIR की कार्रवाई की गई है।

पार्षद दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार, महापौर सचिवालय में कार्यरत शेख अमीन ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि विरोध के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डालने का काम किया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने ने पार्षद गायत्री साहू और लक्ष्मीनाथ साहू के खिलाफ धारा 126 (2), 221, 329 (4) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!