अवैध वूसली कर शराब विक्रेता महिला को छोड़ा, शिकायत के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी ASI सहित तीन सस्पेंड …. मचा हड़कंप सक्ती : सक्ती जिला में अवैध शराब के विक्रेता महिला से पैसे लेकर उसे छोड़ना चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। एसपी अंकिता शर्मा ने चैकी प्रभारी एएसआई हीरा राम सांवरा सहित एक प्रधान आरक्षक और आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी अंकिता शर्मा के इस एक्शन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सक्ती जिला के अडभार पुलिस चौकी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एसपी अंकिता शर्मा ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। SP के इस सख्त निर्देश के बाद चौकी अडभार के प्रभारी और उनकी टीम ने एक महिला को अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में 20 मई को पकड़ा था। लेकिन पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्रवाई करने के बजाये महिला से पैसों की वसूली कर उसे छोड़ दिया गया। अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला से रिश्वत लेकर उसे छोड़ने की शिकायत एसपी तक पहुंची। जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा ने मामले की जांच के बाद चौकी प्रभारी हीराराम सांवरा सहित प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। Post Views: 289 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : राजघराने में शर्मनाक कांड! राजा धर्मेंद्र सिंह को महिला से दुष्कर्म के मामले में 7 साल की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला CG Crime : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 29 लाख कैश के साथ चोर गिरफ्तार ….