रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब सभी को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों में किया गया जो दो चरणों में हुआ। मई के पहले सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि, जिस भी केन्द्र में मूल्यांकन की रफ्तार धीमी थी, वहां की जानकारी लेकर तेजी लाने की व्यवस्था की गई। मूल्यांकन के पूर्व ही समस्त मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके अनुसार ही मूल्यांकन हुआ। पुष्पा साहू ने इस बात की भी जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में आने की पूरी संभावना है जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है। स्टूडेंट्स cgbse.nic.in पर देख सकेंगे परिणाम बता दें कि, पिछले साल 2024 में, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था। सीजी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख की घोषणा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर करेगा। छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। Post Views: 284 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में निवेश की बहार : 1245 करोड़ के इस्पात संयंत्र सहित पर्यटन, वस्त्र और स्वास्थ्य क्षेत्र में उद्योगपतियों का बड़ा ऐलान CGPSC Recruitment Scam : ED की जांच से मचा हड़कंप, बारनवापारा रिसॉर्ट में पेपर सॉल्विंग का खुलासा, IAS दंपति पर समन की तलवार…