CG Big Breaking News : छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 22 अधिकारी सस्पेंड

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य गठन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। आबकारी घोटाले में संलिप्तता पाए जाने पर आबकारी विभाग के 29 अधिकारियों में से 22 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी सात अधिकारियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 6 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं।

EOW की चार्जशीट दाखिल करने के बाद कार्रवाई

आपको बता दें कि यह कार्रवाई राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की चार्जशीट दाखिल करने के बाद की गई है। चार्जशीट में यह साफ तौर पर कहा गया है कि इन अधिकारियों ने शराब सिंडिकेट की खुलकर मदद की थी और इसके एवज में करोड़ों की अवैध कमाई की थी। आबकारी विभाग के सचिव ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए निलंबन आदेश जारी किया है।

यह मामला 3200 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले से जुड़ा है, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। EOW की जांच के अनुसार, इन अधिकारियों ने घोटाले में सक्रिय सिंडिकेट को संरक्षण दिया। साथ ही उनके हित में काम करते हुए राज्य को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है, और अब विभागीय स्तर पर भी बड़ी सख्ती बरती जा रही है।

सस्पेंड किए गए अधिकारियों की सूची यहां देखें

जनार्दन कौरव – सहायक जिला आबकारी अधिकारी

अनिमेष नेताम – उपायुक्त आबकारी

विजय सेन शर्मा – उपायुक्त आबकारी

अरविंद कुमार पाटले – उपायुक्त आबकारी

प्रमोद कुमार नेताम – सहायक आयुक्त आबकारी

रामकृष्ण मिश्रा – सहायक आयुक्त आबकारी

विकास कुमार गोस्वामी – सहायक आयुक्त आबकारी

इकबाल खान – सहायक जिला आबकारी अधिकारी

नितिन खंडुजा – सहायक जिला आबकारी अधिकारी

नवीन प्रताप सिंह तोमर – सहायक आयुक्त आबकारी

मंजुश्री कसेर – सहायक आबकारी अधिकारी

सौरभ बख्शी – सहायक आयुक्त आबकारी

दिनकर वासनिक – सहायक आयुक्त आबकारी

मोहित कुमार जायसवाल – जिला आबकारी अधिकारी

नीतू नोतानी ठाकुर – उपायुक्त आबकारी

गरीबपाल सिंह दर्दी – जिला आबकारी अधिकारी

नोहर सिंह ठाकुर – उपायुक्त आबकारी

सोनल नेताम – सहायक आयुक्त आबकारी

प्रकाश पाल – सहायक आयुक्त आबकारी

अलेख राम सिदार – सहायक आयुक्त आबकारी

आशीष कोसम – सहायक आयुक्त आबकारी

राजेश जायसवाल – सहायक आयुक्त आबकारी

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!