CG: बड़ी कार्यवाही..नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार कवर्धा:- छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस को नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पोड़ी क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री को सील कर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कवर्धा पुलिस को लंबे अरसे से नकली शराब की शिकायत प्राप्त हो रही थी. इस बाबात पुलिस को सूचना मिली की पोड़ी क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री संचालित है. इस सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने छापेमारी की और नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा हो गया. गुड़ बनाने के आड़ में शराब फैक्ट्री छापेमारी के दौरान सामने आया कि गुड़ बनाने की एक फैक्ट्री की आड़ में बड़े पैमाने पर नकली शराब का उत्पादन किया जा रहा था. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध सामान मिला, जिसमें सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन, शराब कंपनियों के नकली लेबल स्टिकर, जर्किन, केन और रसायन है. इसके साथ ही पुलिस को मिक्सिंग टैंक और पैकिंग मशीन भी मिली है. पुलिस को अंदेशा है कि इसमें बड़ा शराब नेटवर्क शामिल हो सकता है. बरामद सामान की मात्रा और उपकरणों से साफ है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और बड़े पैमाने पर कच्ची सामग्री की सप्लाई और शराब की बिक्री हो रही थी. Post Views: 51 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ममता को किया शर्मसार…दांतों के साथ पैदा हुआ बच्चा, अपशगुन मानकर मां ने 5 दिन के बच्चे की कर दी हत्या रायपुर में विकास कार्यों के पोस्टर पर कालिख पोतने से मचा राजनीतिक बवाल