CG Bear Attack : ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में उपचार जारी …. बलौदाबाजार : जिले के रवान वन परिक्षेत्र के ग्राम मोहदा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शौच के लिए गए 32 वर्षीय ग्रामीण सुखदेव ध्रुव पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है, जब सुखदेव गांव के पास जंगल क्षेत्र में शौच के लिए गए थे। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके शरीर पर गहरे घाव हो गए। ग्रामीणों की मदद से सुखदेव को जंगल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि रवान वन परिक्षेत्र में भालू और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही की कोई पूर्व सूचना या मुनादी नहीं कराई गई। इसके अलावा, जंगल के आसपास सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं, जो ग्रामीणों को वन्यजीवों के खतरे से आगाह कर सकें। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि घायल सुखदेव के इलाज का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की गई है। Post Views: 137 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : शाला प्रवेशोत्सव में गरमायी राजनीति, विधायक से पहले सांसद प्रतिनिधि के सम्मान पर भड़के विधायक, शिक्षक को फटकार लगाते हुए बोले …. CG : आरक्षक निकला शातिर ठग, एसपी बनकर 2.5 करोड़ की ठगी,ऐसे करता था बिजनेसमैन व बिल्डरों से उगाही