CG: सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय, कहा- शिक्षा से ही बदलेगा समाज का भविष्य

CG: सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय, कहा- शिक्षा से ही बदलेगा समाज का भविष्य

रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में सर्व रविदास समाज का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और राज्य सरकार की विकासकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया.

15 मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय संस्थानों से मिले बड़े अवसर: मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य निर्माण के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में लगभग 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं. इसके साथ ही IIT, IIIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी, AIIMS, CIPET जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों ने युवाओं के लिए नए रास्ते खोले हैं और छत्तीसगढ़ को शिक्षा का उभरता केंद्र बनाया है.

संगठित समाज से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि समाज का संगठित होना समय की आवश्यकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का जिक्र किया. कहा कि इन्हीं मूल्यों पर प्रदेश सरकार 23 महीनों से कार्य कर रही है.

किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी पहलें: उन्होंने हाल ही में लागू किए गए प्रमुख कदमों का उल्लेख किया. कृषक उन्नति योजना से अन्नदाताओं को सीधा लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना से हर परिवार को पक्का घर, महतारी वंदन योजना से माताओं-बहनों को आर्थिक सुरक्षा, शिक्षक युक्तियुक्तकरण से दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात सीएम ने कही.

10 हजार से अधिक युवाओं को मिली नियुक्ति: मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों में 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएँ पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से कराए जाने से युवाओं में नया विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार ने नई उद्योग नीति लागू की है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे.

समाज के लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील: मुख्यमंत्री साय ने सर्व रविदास समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं और समाज को सशक्त बनाएं.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!