ACB Arrest News : एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला असिस्टेंट इंजीनियर को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। एसीबी ने महिला अधिकारी की गिरफ्तारी ओड़िशा से की है। जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक फर्जी ज्वेल लोन केस में सहायक प्रबंधक के खिलाफ ये कार्रवाई की है। ब्यूरो में दर्ज अपराध कमांक-01/2023 धारा 13 (क) म्र०नि०अधि० 1988 यथासशोधित अधिनियम 2018 एवं धारा 409 भादवि0 में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 1 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकाला था। बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचान के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक सुश्री अकिता पाणिग्रही को बरगढ़ उड़िसा से आज दिनांक 08.04.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपिया से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!