CG: गौरा-गौरी महोत्सव देखने आए युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
रायगढ़ :- जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गौरा-गौरी महोत्सव देखने आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के चचिया निवासी सुरेन्द्र राठिया के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ छीरपानी गांव में आयोजित गौरा-गौरी महोत्सव देखने आया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आज सुबह करीब 9 बजे ग्राम पंचायत पंडरमुडा के ठोढी पुलिया के पास युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा गया। इस दृश्य से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई।