CG: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, गुस्साए लोगों ने लगाई गाड़ी मे आग अंबिकापुर:- अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जरही पेट्रोल पंप के पास चार दिसंबर की रात सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। महिंद्रा एक्सयूवी-700 द्वारा टक्कर मारने के बाद युवक वाहन के साथ लगभग 25 मीटर तक घसीटता चला गया।घटना में युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद वाहन को रोककर उसमें पैरा भरकर आग लगा दी। चालक किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जरही में रात को घटना हुई। उसी मार्ग पर एक किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली में पैरा लोड कर कोरंधा ले जा रहा था। बताया गया है कि ट्राली जरही के पेट्रोल पंप के पास पलट गई थी। किसान और उसके साथ मौजूद लोग ट्रैक्टर-ट्राली को उठाकर उसमें दोबारा पैरा लाद ही रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही महिंद्रा एक्सयू वाहन पेट्रोल पंप के पास रखे पैरे पर चढ़ गई।उसी समय दूसरी तरफ से पैरा लाद रहे युवक हृदय लाल राजवाड़े निवासी कोरंधा, एक्सयूवी की चपेट में आ गया और वाहन ने उसे करीब 25 मीटर तक घसीट लिया। व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर गहमागहमी और आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग गुस्से में आकर एक्सयूबी वाहन को घेर लिया। वाहन के अंदर मौजूद चालक बाहर निकलकर भाग गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा।बाद में आक्रोशित लोगों ने उसमें पैरा भरकर उसे आग के हवाले कर दिया; वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के कारण दोनों दिशाओं का आवागमन बंद हो गया था और मार्ग लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। Post Views: 43 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दंतैल हाथी के हमले में युवक गंभीर घायल, गाय, बैल, भैंस और कई बकरियों को कुचला खून की प्यासी हुई सड़क…ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 2 नाबालिको की दर्दनाक मौत