CG: कन्या छात्रावास में घुसी मादा भालू , एक शख्स पर किया हमला, बाल बाल बची जान
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :- मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बुधवार सुबह एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ अचानक वनवासी कन्या छात्रावास परिसर में पहुंच गई. छात्रावास में मौजूद छात्राएं भालू को देखकर डर गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया.इस दौरान छात्राएं मदद के लिए चिल्ला रही थी.
छात्रावास से निकलकर वार्ड में पहुंची
भालू छात्रावास के पास से निकलकर वार्ड नंबर 17 की ओर बढ़ गई. जहां उसने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उस व्यक्ति को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है.
वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, पुलिस बल और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. क्षेत्र की घेराबंदी करके लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. वन विभाग की टीम भालू और उसके दोनों शावकों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस ले जाने की कोशिश में जुटी है.
वनविभाग टीम के साथ पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि
मौके पर स्थिति का जायजा लेने एसडीएम लिंगराज सिदार, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा भी पहुंचे. अधिकारियों ने छात्रावास प्रबंधन से बातचीत कर क्षेत्र को सुरक्षित करने का निर्देश दिया.वहीं जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को जल्द से जल्द भालू को पकड़ने या सुरक्षित दिशा में छोड़ने की रणनीति बनाने को कहा.