CG: स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, शराबी ड्राइवर ने पीछे से ट्रक में मार दी टक्कर
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र से स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम उमरिया स्थित वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल के स्कूल वाहन ने नशे में धुत चालक की लापरवाही के चलते एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि वाहन में कुल 12 से 15 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि हादसा बड़ा रूप नहीं ले सका, अन्यथा जानलेवा स्थिति बन सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल वाहन तेज रफ्तार में था और चालक संतुलन खो बैठा, जिसके बाद सामने चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में बैठे बच्चे सीटों से उछल पड़े और कई बच्चों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि स्कूल वाहन का चालक और परिचालक दोनों ही नशे की हालत में थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ने शराब का सेवन कर रखा था, इसके बावजूद उन्हें बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। यह सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है, जिसने बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया।