रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और योजना का नाम बदल दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदलकर अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना कर दिया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों (DM) और जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। योजना में हुए बदलाव : छत्तीसगढ़ में हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार द्वारा योजनाओं के नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल दिया गया है। अब यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के नाम से जानी जाएगी। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्व की भांति जारी रहेगी। हालांकि, योजना के नाम में बदलाव किए जाने के अलावा अन्य किसी शर्त या नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। योजना का उद्देश्य और लाभ : यह योजना मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। इसके तहत राज्य के योग्य विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि वे अपने अकादमिक प्रदर्शन में सुधार कर सकें और उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ें। आदेश और क्रियान्वयन : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और जिला कलेक्टरों (DM) को इस योजना के नाम में बदलाव से अवगत करा दिया गया है। साथ ही, यह निर्देश दिया गया है कि इस बदलाव को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए और योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली राशि का वितरण तय समय पर किया जाए। Post Views: 182 Please Share With Your Friends Also Post navigation CBI करेगी तीन कांस्टेबलों से पूछताछ, महादेव सट्टा एप मामले में कार्रवाई हुई तेज, क्राइम ब्रांच से CBI ने जांच फाइलें ली कवासी लखमा फिर हुए गिरफ्तार : EOW ने प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की मिली रिमांड