CG : शिक्षक ने पत्नी के साथ VIDEO CALL करते हुए दे दी जान, पत्नी गयी थी मुंबई मीटिंग में, बात करते-करते … महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पिथौरा के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना उनकी पत्नी ने वीडियो कॉल पर अपनी आंखों से देखी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना महासमुंद जिले के वार्ड नंबर 3, राम वाटीका की है। जहां गुरुवार देर रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। 37 वर्षीय दिनेश साहू, जो पिथौरा के ग्राम छिंदौली स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में वर्ग-2 शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना रात लगभग 2 बजे की है, जब दिनेश साहू अपनी पत्नी चंदेश्वरी साहू से मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, चंदेश्वरी साहू किसी मीटिंग के सिलसिले में मुंबई गई हुई थीं। वह परफेक्ट हर्बल लाइफ कंपनी में काम करती हैं। देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इस दौरान दिनेश साहू के कमरे में उनकी दो छोटी बेटियां सो रही थीं, जिन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, विवाद के बीच अचानक गुस्से में आए दिनेश साहू ने कमरे में लगे सीलिंग फैन पर फंदा लगाया और वीडियो कॉल पर ही पत्नी के सामने आत्महत्या कर ली। यह भयावह दृश्य देखकर चंदेश्वरी घबरा गईं और तुरंत घर के किरायेदार को फोन कर घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दिनेश की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। महासमुंद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और उसकी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की चैट और कॉल रिकॉर्ड से इस आत्महत्या के पीछे के असली कारण का पता चल सकता है। Post Views: 143 Please Share With Your Friends Also Post navigation पानी डालकर बढ़ाया जा रहा था चावल का वजन, भ्रष्टाचार उजागर करने वाले कर्मचारी पर गिरी गाज… CG News: ऑनलाइन मार्केटिंग का शौक पड़ा सरकारी शिक्षक को महंगा! शिक्षक निलंबित