बिलासपुर : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान हिंदू छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़वाने का आरोप सामने आया है। छात्रों का कहना है कि 30 मार्च को ईद के दिन कैंप में शामिल सभी छात्रों से नमाज़ पढ़ने के लिए कहा गया। इसको लेकर छात्रों ने कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के एक कैंप के दौरान उन्हें जबरन नमाज़ पढ़वाई गई। यह गंभीर आरोप विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर और कार्यक्रम अधिकारी (प्रोग्राम ऑफिसर) पर लगाए गए हैं। मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित एनएसएस कैंप का है, जिसमें विश्वविद्यालय के कुल 159 छात्र सम्मिलित हुए थे। छात्रों के अनुसार, इन 159 छात्रों में केवल 4 मुस्लिम छात्र थे, जबकि बाकी सभी छात्र हिंदू समुदाय से थे। छात्रों ने दावा किया कि 30 मार्च को ईद-उल-फितर के दिन कैंप के दौरान सभी छात्रों को एकत्र कर नमाज़ पढ़ने के लिए बाध्य किया गया। आरोप है कि कार्यक्रम अधिकारी और कोऑर्डिनेटर ने छात्रों को बिना धार्मिक पृष्ठभूमि का ख्याल किए, धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए कहा और दबाव बनाया। इस कथित दबाव के विरोध में कुछ छात्रों ने कोनी थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से संबंधित गतिविधियाँ होती हैं, न कि किसी धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार या जबरन धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित करना। इस पूरे घटनाक्रम से छात्र बेहद आहत हैं और मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्रों की शिकायत को दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से फैल रहा है और विश्वविद्यालय की छवि पर असर डाल रहा है। स्थानीय संगठनों और छात्र संगठनों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। Post Views: 252 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : फर्जी पुलिस बनकर युवती से मांगे 30 हजार रुपए, शिकायत पर मामला दर्ज CG : विवाहित बहन को अनुकम्पा नियुक्ति मामले में डीजीपी और आईजी को नोटिस, अनुकम्पा नियुक्ति नीति में संशोधन बना याचिका का आधार