रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगला बी-5 इन दिनों सियासी विवाद का केंद्र बन गया है। भूपेश कार्यकाल में यह बंगला है जो पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम को आवंटित था, जिसे उन्होंने वर्ष 2024 में खाली किया था। अब इस बंगले को लेकर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और गृह विभाग आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, गृह विभाग ने 30 जनवरी 2025 को इस बंगले को रायपुर SSP कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया था। इसके बाद PWD विभाग द्वारा बंगले की रंगाई-पुताई भी करवाई गई। मगर इसी बीच रायगढ़ से राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बंगले पर दावा करते हुए उसमें ताला जड़ दिया और वहां छह जगहों पर अपने नाम के नेमप्लेट लगवा दिए। इतना ही नहीं, बंगले का नाम ‘बस्तर बाड़ा’ से बदलकर ‘रायगढ़ बाड़ा’ कर दिया गया। सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह का दावा है कि उन्हें यह बंगला मुख्यमंत्री कार्यालय की अनुशंसा पर आवंटित किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि “आवासीय बंगला किसी कार्यालय के उपयोग के लिए कैसे दिया जा सकता है?” उनके अनुसार, बंगले का उपयोग व्यक्तिगत निवास के रूप में किया जाना चाहिए, न कि प्रशासनिक दफ्तर के तौर पर। वहीं इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “बंगले का आवंटन गृह विभाग के अधीन आता है, और मामले की पूरी जानकारी लेकर ही कोई निर्णय लेना उचित होगा।” कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि, “आज सांसद को अपनी ही सरकार में बंगला पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यह सरकार की कार्यप्रणाली को दर्शाता है।” इस बंगले को लेकर उठे विवाद ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर “बंगला सियासत” को चर्चा में ला दिया है। इससे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले को लेकर भी खूब विवाद और राजनीतिक खींचतान हुई थी। अब एक बार फिर वही परिदृश्य दोहराया जा रहा है। हालांकि ये बात भी सही है कि अगस्त 2024 में एक नोटशीट बी 5 को लेकर चली थी, जिसमें देवेंद्र प्रताप सिंह को ये बंगला जारी करने की बात कही गयी थी, लेकिन जनवरी 2025 में इस बंगले को एसएसपी कार्यालय को आवंटित कर दिया गया। इस बीच सांसद देवेंद्र प्रताप ने बंगले में अपना नेमप्लेट लगवा दिया। Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में नौकरी का अवसर : … इस दिन लगेगा जॉब फेयर, कई कंपनियाँ होंगी शामिल CG : राजधानी में मकान में लगी आग, घटना में जिंदा जल गया बुजुर्ग, इस छोटी सी चूक की वजह से धू-धू कर मकान जलने की आशंका