CG – राजमहल में घमासान : राजा धर्मेंद्र और रानी गीता राणा के गुटों में भिड़ंत, जिंदा कारतूस और हथियार भी मिले सक्ती : राजपरिवार का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। सक्ती राजपरिवार के प्रतिष्ठित पिला राज महल में राजा धर्मेंद्र सिंह और रानी गीता राणा सिंह के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। इस झड़प में डॉ. शिल्पा सिंह (धर्मेंद्र सिंह की पत्नी) सहित कई लोगों को चोटें आई हैं। जानकारी मिली है कि मौके पर पहुंची सक्ती पुलिस को तीन जिंदा कारतूस और हथियार भी मिले हैं। डॉ. शिल्पा का आरोप है कि रानी गीता राणा सिंह के इशारे पर करीब दो दर्जन लोग महल के अहाते की दीवार फांदकर जबरन भीतर घुस आए। उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और संपत्ति पर कब्जे की कोशिश की।गौरतलब है कि यह विवाद राज परिवार की संपत्ति को लेकर वर्षों पुराना है। ये पूरा मामला अभी कोर्ट में भी चल रहा है। धर्मेंद्र सिंह स्व. राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के दत्तक पुत्र हैं, और महल की कानूनी स्वामित्व को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम, जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस और कुछ हथियार बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। थाने में शिकायत दर्ज, जांच तेज डॉ. शिल्पा सिंह ने सक्ती थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान कर रही है।राजसी विरासत से जुड़े इस विवाद ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है, जो कानून और व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। Post Views: 224 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Viral Video : छतीसगढ़ में खौफनाक वारदात, युवक पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला, LIVE वीडियो ने उड़ा दिए होश देखे पूरा वीडियो CG Constable Suspended : शराब माफिया से लेनदेन उजागर… एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित